3 नवंबर को होगा म्हातोबा देवस्थान सभागार बैंक्वेट हॉल का लोकार्पण समारोह
कोथरुड वासियों को मिला अत्याधुनिक, सुसज्जित और सुविधाओं से युक्त बैंक्वेट हॉल, मिलेगा बेहद कम दरों पर
पुणे (कोथरुड): राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री ना. चंद्रकांतदादा पाटील के प्रयासों से म्हातोबा देवस्थान के सभागार का स्वरूप पूरी तरह बदल गया है। अब कोथरुड के नागरिकों को विवाह व अन्य मंगल कार्यों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बैंक्वेट हॉल उपलब्ध हो गया है, वह भी बेहद कम दरों में
उपलब्ध किया जायेगा। इस आधुनिक बैंक्वेट हॉल का लोकार्पण समारोह 3 नवंबर को शाम 5 बजे आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ, ना. चंद्रकांतदादा पाटील, म्हातोबा देवस्थान ट्रस्ट के सभी विश्वस्त और कोथरुड के ग्रामस्थ उपस्थित रहेंगे। म्हातोबा देवस्थान समिति की ओर से नागरिकों से इस कार्यक्रम में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
कोथरुड क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। यहां के सामान्य नागरिकों को भी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके, इसके लिए चंद्रकांतदादा पाटील लगातार प्रयत्नशील रहते हैं। उन्होंने हमेशा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक उपक्रम राबविले हैं , जैसे गरीब परिवारों को ‘अल्पदरात दिवाली फराळ’ योजना के तहत सस्ती दरों पर दिवाली के पकवान उपलब्ध कराना, वस्ती क्षेत्रों की लड़कियों के व्यक्तित्व विकास के लिए ‘मानसी’ उपक्रम, विवाह योग्य कन्याओं के सम्मानपूर्वक विवाह हेतु ‘झाल’, और गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए ‘सुखदा’ योजना आदि जैसे कार्य शामिल है.
6,000 वर्गफुट का विशाल हॉल के साथ 500 लोगों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल
अब इसी श्रेणी में एक और जनोपयोगी कार्य जुड़ गया है, गंगाराम सभागार के टेरेस पर बने इस बैंक्वेट हॉल का विकास लोकसहभाग से किया गया है। इसमें लगभग 6,000 वर्गफुट का विशाल हॉल, 500 लोगों की क्षमता वाला डाइनिंग हॉल, दूल्हा-दुल्हन के लिए अत्याधुनिक कक्ष, प्रशस्त लॉबी, और अन्य कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
ना. पाटील ने देवस्थान के विश्वस्त मंडल से आग्रह किया था कि यह सभागार गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह के लिए नाममात्र दर पर उपलब्ध कराया जाए। विश्वस्त मंडल ने इस पहल को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए इसे मंजूरी दी है। परिणामस्वरूप अब कोथरुड के नागरिकों को एक गर्व का, सुविधाजनक और सुलभ दरों पर उपलब्ध बैंक्वेट हॉल मिल गया है।


